Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भंसाली को एक और झटका... भूमि पेंढारकर ने छोड़ी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें भंसाली को एक और झटका... भूमि पेंढारकर ने छोड़ी फिल्म
संजय लीला भंसाली बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर जो कुछ हुआ उससे सभी परिचित हैं। शूटिंग कैंसल कर भंसाली सोच रहे हैं कि कैसे फिल्म आगे बढ़ाएं? क्या फिल्म का विरोध तो नहीं होगा? इन सवालों के जवाब सोच रहे भंसाली को एक और झटका लग गया है और उनके दर्द को बढ़ाया है फिल्म हीरोइन भूमि पेंढनेकर ने। 
भूमि को लेकर भंसाली ने 'सेजल सुपारी' नामक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी। इस फिल्म में एक कांट्रेक्ट किलर के रोल में भूमि नजर आने वाली थी। इसके लिए उनका मेकओवर भी होना था, लेकिन भूमि ने अचानक बिना कोई कारण बताए फिल्म छोड़ कर भंसाली की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। 
 
कहा जा रहा है कि भूमि और फिल्म के निर्माता-निर्देशक में किसी बात को लेकर मतभेद हो गए और इसी के चलते भूमि ने यह कदम उठाया। 
 
भूमि फिलहाल अक्षय कुमार के साथ 'टायलेट- एक प्रेम कथा' और आयुष्मान खुराना के साथ 'शुभ मंगल सावधान' नामक फिल्में कर रही हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान के वकील को इंटरनेशनल गैंगस्टर की धमकी