Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाला की सफलता से भूमि पेडनेकर बेहद खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाला की सफलता से भूमि पेडनेकर बेहद खुश
, रविवार, 24 नवंबर 2019 (16:09 IST)
आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की जोड़ी वाली फिल्म 'बाला' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की सफलता से भूमि काफी खुश है।

 
भूमि पेडनेकर ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसमें काफी अहम चीजें बताई गई हैं। इन चीजों को सभी को सुनना और उन पर विचार करना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं।
भूमि पेडनेकर ने कहा, मेरी एक और फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना, मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्म जैसे टॉयलेट: एक प्रेमकथा और बाला एक मैसेज के साथ बहुत सारे लोगों तक पहुंची। 
 
webdunia
बाला की टीम को बधाई देते हुए भूमि ने कहा, मैं अपने पार्टनर इन क्राइम आयु्ष्मान खुराना को बधाई देना चाहती हूं जिसके साथ मैंने हिट फिल्मों की हैट्रिक लगाई है। इसके अलावा बाला की पूरी टीम जिनमें को-स्टार यामी गौतम, अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजान जैसे लोग शुमार हैं। इसके अलावा मैं फिल्म के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहती हूं।
 
भूमि जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी, जिसमें उनके अलावा कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 13 : घर में अकेली पड़ीं रश्मि देसाई, फ्रेंड्स के बजाए बिग बॉस के कैमरे से कर रहीं बातें