Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने 'भगवान' को किया ई-मेल, बोलीं- सेकंड रनरअप बना दो

हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने 'भगवान' को किया ई-मेल, बोलीं- सेकंड रनरअप बना दो
, सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (18:53 IST)
'बिग बॉस 14' में राखी सावंत जबरदस्त एंटरटेनमेंट कर रही हैं। वह फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। राखी बिग बॉस 14 के फिनाले में पहुंचने वाली अकेली चैलेंजर हैं। मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भगवान से शो का रनर-अप बनने के लिए प्रार्थना करती दिख रही हैं। 

 
वीडियो में राखी गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं और भगवान से बातें करती हैं। वह कहती हैं, 'हे परमेश्वर, स्टेज तक पहुंचा दो, सेकेंड रनर अप बना दो, फिर जीते चाहे कोई भी।'
राखी आगे कहती हैं, 'आप सोच रहे होगे राखी का लालच बढ़ रहा है हर दिन। आप मेरी जगह होते तो क्या करते प्रभु? क्या आप चुपचाप दरवाजा खुलते ही बैग लेकर निकल लेते क्या? नहीं ना? रणभूमि में हैं। रनर अप तक पहुंचा दो ना प्रभु। पांच लोग हैं। एक विनर, एक रनर अप। ठीक है ना प्रभु। नहीं हो सकता क्या?'
 
इसके बाद राखी कम्प्यूटर पर ई-मेल टाइप करने की एक्टिंग करती हैं। वह कहती हैं, हे प्रभु कृपया करके मदद करें। फिनाले में पहुंचाएं और मेरे लिए कोशिश करें कि रनर अप तक पहुंच जाऊं। आपको धन्यवाद। आपने मेरी इतनी मदद की। देश की जनता ने मुझे इतना सपोर्ट किया। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ईमेल मिल चुका है। मैंने आपको ईमेल कर दिया है आप मेरा ईमेल पढ़ लें।
 
राखी के इस वीडियो पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्शन दिया। देवोलीना शो में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर आई थीं। इस दौरान राखी सावंत और देवोलीना की अच्छी दोस्ती हो गई थीं। राखी के इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, 'ओह गॉड, मैं अपने एंटरटेनमेंट पैकेज को बहुत मिस करती हूं। आपको शुभकामानएं राखी सावंत। 
 
बता दें ‍कि इस समय बिग बॉग से घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेट बचे हुए हैं जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोली, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं। बिग बॉस के फिनाले के लिए सिर्फ कुछ हफ्ते बचे हैं। अब देखना होगा कि शो के विनर का ताज किसे मिलता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूजा हेगड़े का खुलासा, उनकी एक्टिंग देखकर परिवार का रहता है ऐसा रिएक्शन