Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‍Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक बनीं पहली कंफर्म फाइनलिस्ट, सलमान ने की जमकर तारीफ

हमें फॉलो करें ‍Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक बनीं पहली कंफर्म फाइनलिस्ट, सलमान ने की जमकर तारीफ
, रविवार, 29 नवंबर 2020 (15:02 IST)
'बिग बॉस 14' में एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। बीते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान ने कहा कि फिनाले जनवरी में नहीं बल्कि आने वाले अगले हफ्ते में होगा।

 
सलमान ने रुबीना दिलैक को मौजूदा सीजन के लिए पहला कन्फर्म फाइनलिस्ट घोषित किया। वहीं जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली उनके खिलाफ लगातार आरोप लगाकर खलनायक के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। सलमान ने सीन पलटते हुए घोषणा की कि फिनाले वीक जनवरी के पहले सप्ताह के बजाय अगले सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
 
हर वीकेंड का वार में जहां सलमान खान रुबीना की क्लास लगाते थे वहीं इस बार उन्होंने रुबीना की जमकर तारीफ की। सलमान खान ने रुबीना से कहा कि वे शो में बहुत अच्छी नजर आईं। उन्होंने अपना गेम खेला और इस दौरान वे बेहद खुलकर सामने आईं।
 
सलमान ने रुबीना से ये भी कहा कि इस हफ्ते अगर कोई शो को चला रहा था तो वो थीं रुबीना। रुबीना ने वैसे ही शो को चलाया जैसे कि कोई इंसान अपने घर को चलाता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणबीर कपूर की पड़ोसन बनीं आलिया भट्ट, इतने करोड़ में खरीदा एक्टर की बिल्डिंग में अपार्टमेंट!