Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

Bigg Boss 15 : बचपन में ही हो चुकी है देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी, राखी सावंत ने किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rakhi Sawant
, सोमवार, 17 जनवरी 2022 (11:48 IST)
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। वहीं शो में भी ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है। इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में भी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शो में कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे किए।

 
इस दौरान राखी सावंत ने देवोलीना भट्टाचार्जी की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सच बताया। राखी ने खुलासा किया कि देवोलीना की शादी बचपन में ही हो चुकी है। राखी ने उन्हें 'बालिका वधू' तक कह दिया। यह सुनकर सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं और देवोलीना से उनकी शादी के बारे में पूछते हैं।
 
इसके बाद देवोलीना राखी की बात को सच बताती हैं। इसके पीछे की सारी कहानी भी बताई। देवोलीना कहती हैं, ये बात सच है। बचपन में मेरी शादी हुई है लेकिन सच्चाई ये है कि मेरी शादी किसी लड़के से नहीं बल्कि एक केले के पेड़ से करवाई गई थी। 
 
वहीं देवोलीना भी राखी के बारे में एक खुलासा करती हैं। वह बताती हैं कि राखी 2 दिनों तक जेल में रह चुकी हैं। इस पर सलमान खान कहते हैं कि इसमें क्या बड़ी बात है तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अनुष्का शर्मा ने शेयर किया पोस्ट, धोनी का भी किया जिक्र