Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 15 : टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और देवोलीना के बीच हुई लड़ाई, बेहोश हुईं शिल्पा शेट्टी की बहन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 15 : टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और देवोलीना के बीच हुई लड़ाई, बेहोश हुईं शिल्पा शेट्टी की बहन
, गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (13:25 IST)
'बिग बॉस 15' के अपकमिंग एपिसोड़ में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलने वाला हैं। शो में प्राइज मनी के लिए हो रहे टास्क में शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्जी के भी लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में शमिता शेट्टी बेहोश हो गईं।

 
दरअसल बिग बॉस ने 50 लाख की प्राइज मनी वापस पाने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया है। इसमें वीआईपी और नॉन-वीआईपी जोन के सदस्यों को मौका दिया गया है। वीआईपी की तरफ से देवोलीना को संचालक बनाया गया और नॉन-वीआईपी की तरफ से शमिता टास्क की संचालक हैं। 
 
कलर्स चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि टास्क के दौरान सबसे पहले प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और उमर रियाज आपस में भिड़ जाते हैं। करण और प्रतीक के बीच धक्का-मुक्की भी होने लगती है। बाद में देवोलीना और शमिता के बीच घमासान लड़ाई हो जाती है। 
 
इस लड़ाई के दौरान शमिता शेट्टी बेहोश हो जाती हैं और करण कुंद्रा उन्हें उठाकर मेडिकल रूम में ले जाते हैं। इसके बाद देवोलीना का साथ दे रहीं रश्मि देसाई कहती हैं, जितना बोलेगी, उतना मिलेगा। ले नहीं सकती तो उसकी गलती है।
 
शमिता की अचानक तबीयत खराब होने से फैंस को चिंता होने लगी है कि कहीं वह दोबारा शो से बाहर ना हो जाए। शमिता तबीयत खराब होने के कारण शो से बाहर जाती हैं या नहीं, ये तो एपिसोड देखने पर ही साफ होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

50 साल की हुईं कश्‍मीरा शाह, बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेसेस को देती हैं मात