Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bigg Boss 15 : सिम्बा नागपाल ने उमर रियाज को कहा 'आतंकवादी', भाई असिम रियाज ने सपोर्ट में कही यह बात

हमें फॉलो करें Bigg Boss 15 : सिम्बा नागपाल ने उमर रियाज को कहा 'आतंकवादी', भाई असिम रियाज ने सपोर्ट में कही यह बात
, बुधवार, 3 नवंबर 2021 (11:04 IST)
'बिग बॉस 15' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। दर्शकों को शो में झगड़ों से लेकर लव ट्रायंगल तक देखने को मिल रहा है। हाल ही में कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के बीच हाथापाई देखने को मिली। सिम्बा ने उमर को पूल में धक्का दे दिया।
 
उमर रियाज ने पहले सिम्बा नागपाल को गाली दी जिसके बाद सिम्बा भड़क गए। सिम्बा ने उन्हें धक्का मारकर स्वीमिंग पूल में गिरा दिया। सिम्बा नागपाल का गुस्से में भरा रूप पहली बार देखने को मिला है। वहीं टास्क के दौरान सिम्बा ने उमर रियाज को 'आतंकवादी' कहा और उन्हें सुरमा नहीं लगाने की बात कही। 
 
सिम्बा नागपाल के इस हिंसात्मक व्यवहार ने ऑडियंस को गुस्सा दिला दिया है। वह सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं अपने भाई उमर को सपोर्ट करते हुए असिम ने ट्वीट किया, उमर रियाज को चोट लगेगी, इसमें समय लगेगा, इसके लिए समर्पण की आवश्यकता होगी, इसके लिए इच्छाशक्ति की आवश्यकता होगी, आपको सही निर्णय लेने की आवश्यकता होगी आपको बलिदान देना होगा, आपको खुद को आगे बढ़ाना होगा. अधिकतम लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं, जब आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे, तो यह सब इसके लायक होगा।
 
आसिम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने ट्वीट किया, चाहे सपोर्ट करो या नहीं करो। यही गलत सही लगता है और सही गलत। कितना भी बोलो कुछ नहीं होने वाला। यहां कुछ लोगों के लिए नियम बदल जाते हैं। क्या आतंकवादी ऐसा शब्द हैं जिसे आप एक व्यक्ति के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं? लेकिन फिर भी सिंबा ही सही होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान ने खास अंदाज में दी शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई, बोले- आज अपने भाई का...