'बिग बॉस 16' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार रहा। शो में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। इतनी ही नहीं सलमान ने गौतम विज से कैप्टेंसी के बदले राशन मांग कर दी।
दरअसल, गौमत को घर का कैप्टन बनना था वो काफी दिनों से इसके लिए ट्राई कर रहे थे। सलमान खान ने उन्हें एक ऐसा ऑफर दिया कि सभी सदस्यों के होश उड़ गए। सलमान खान ने गौतम विज को कहा कि अगर उन्हें कैप्टन बनना है तो उन्हें पूरे घर के राशन का त्याग करना होगा।
गौतम विज ने सलमान खान के इस ऑफर के लिए हां कह दिया और राशन की कुर्बानी दे दी। गौतम विज का ऐसा करना घरवालों कोपसंद नहीं आया। घर में गौतम की खास दोस्त सौंदर्या भी उनके फैसले पर नाराजगी जताती है।
घरवालों और सौंदर्या की नाराजगी को देखतेहुए गौतम ने अपना फैसला वापस लेने के बारे में भी सोचा। हालांकि बिग बॉस ने उन्हें साफ मना कर दिया और सारा राशन स्टोर रूम में जमा करने को कहा।
Edited By : Ankit Piplodiya