Bigg Boss House : सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इस शो के कंटेस्टेंट का प्रोमो रिलीज करना शुरू कर दिया है। अब तक कई कंटेस्टेंट की झलक सामने आ चुकी है। इस बार बिग बॉस की थीम काफी अलग है।
मेकर्स ने बिग बॉस के घर में भी काफी बदलाव किए है। वही अब 'बिग बॉस' के घर की झलक फैंस के सामने आ गई है। मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर करके घर के हर कौने से पर्दा उठा दिया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बिग बॉस के घर में आपका स्वागत है। चलिए प्रवेश करते हैं इस सीजन के आलीशान और शानदार घर में, जहां दिल दिमाग और दम का लगेगा बुफे।'
वीडियो में बिग बॉस का घर बेहद आलीशान और लैविश दिख रहा है। घर में थैरेपी रूम से लेकर आर्काइव रूम तक सबकुछ है। घर के एंट्रेंस पर घोड़ष का स्टैच्यू रखा गया है। घर में एक जिम भी है। लिविंग एरिया काफी बड़ा और खूबसूरत है। घर का बेडरूम एरिया फुले से सजा हुआ है।
'बिग बॉस 17' में पांच बदलाव किए गए हैं। घर में इस बार कोई कैप्टन नहीं होगा। इसके अलावा बिग बॉस के घर में न ही कोई जेल और न ही डाइनिंग एरिया होगा। 'बिग बॉस 17' रविवार 15 अक्टूबर रात 9 बजे से शुरू हो रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya