Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय को पिता ने दी नसीहत, बोले- इज्जत बचाने आई है या गवाने!

फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले बिग बॉस हाउस में आ रहे हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 17 Promo

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 जनवरी 2024 (17:44 IST)
  • ईशा को अपने पिता से मिली चेतावनी
  • पिता ने दी अकेले गेम खेलने की सलाह 
  • जल्द होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 
Bigg Boss 17: पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान कंटेस्टेंट के घर वाले उनसे मिलने आ रहे हैं। विक्की और अंकिता की मांएं, मुनव्वर और मन्नारा की बहनें, अरुण की फैमिली और आयाशा के भाई शो में आ चुके हैं। 
अब ईशा मालवीय के पिता भी घर में एंट्री करने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ईशा के पिता घर में एंट्री करते दिख रहे हैं। घर में आने के बाद बाप-बेटी की ये जोड़ी काफी इमोशनल हो जाती हैं। दोनों एक दूसरे को गले लगाकर रोने लगते हैं।
 
इसके बाद ईशा अपने पिता से बात करते हुए नजर आते हैं। ईशा के पिता बोलते हैं, गेम बचा है थोड़ा सा तुम्हें क्या लगता है कौन सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। घर में ऐसा कौन है जिसके बारे में तुम ये सोचती हो न चाहते हुए भी उसकी बात माननी पड़ती है।
 
इस सवाल के जवाब में ईशा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का नाम लेती हैं। इसके बाद उनके पिता पूछते हैं, तुमको किसके साथ की जरूरत है आगे खेलने के लिए। इस पर ईशा ने ना में जवाब दिया। 
 
पिता ने दी ईशा को नसीहत 
ईशा के पिता बोलते हैं, फिर किसी और की एंट्री पर इतना बवाल क्यों मचा। सलमान सर ने कहा है कि इन दो लोगों से दूर रहो तो बिल्कुल दूर रहकर अपना गेम खेले।
 
ईशा के पापा ने आयशा खान की एंट्री पर भी सवाल उठाए। वह ईशा से सवाल करते हैं आयशा क्यों आई? इस पर ईशा बोलती है कि मुनव्वर के लिए। यह सुनते ही वह बोलते है इज्जत बनाने या मिटाने। इस पर ईशा ने कहा बनाने के लिए। ये सुनते ही ईशा के पापा गुस्से में बोलते है 'इज्जत बनानी होती है वो आती नहीं है।' सेम टू सेम समझ गई न क्यो बोल रहा हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जल्द दूसरी बार दूल्हा बनेंगे प्रतीक बब्बर, गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग की गुपचुप सगाई!