Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस फेम सपना चौधरी VMate होली म्यूजिक वीडियो में मचाएंगी धमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस फेम सपना चौधरी VMate होली म्यूजिक वीडियो में मचाएंगी धमाल
, शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (15:47 IST)
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म वीमेट अपने होली कंपेन #VMateAsliHolibaaz के लिए लोकप्रिय हरियाणवी परफ़ॉर्मर सपना चौधरी को लेकर आया है। लाखों दिलों पर राज करने वाली डासिंग सनसनी सपना चौधरी एक म्यूजिक वीडियो में अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाएंगी।


वीमेट के होली कैंपेन में सपना चौधरी अपने देसी अवतार के जरिए लोगों को एक बार फिर दीवाना बनाने वाली हैं। इस वीडियो को मुंबई के मलाड़ इलाके में फिल्माया गया और यह गीत ग्रामीण परिवेश में है। यह भारत में होली का देसी रंग प्रस्तुत करता है जिसमें लोग गीत पर थिरकते हुए और समोसा-जलेबी के मजे लेते हुए दिखेंगे। 
इस वीडियो में सपना चौधरी को पानी की बौछार और रंगों के त्यौहार की मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। सपना चौधरी मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्ती हैं। वह बिग बॉस के 11वें सीजन में नजर आई थीं और इसके अलावा वीरे की वेडिंग और नानू की जानू जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर चुकी हैं।
 
webdunia
इस बारे में सपना चौधरी ने कहा, वीमेट का होली गीत बहुत ही मजेदार है। यह एक शानदार मंच है और लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्हें बढ़—चढ़ कर इसके जरिए अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने लाना चाहिए। यह आपकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक सही मंच प्रदान करता है और इसके जरिए आप अन्य समान विचारधारा वाले लोगों तक पहुंच सकते हैं।
 
वीमेट की एसोसिएट डायरेक्टर निशा पोखरियाल ने कहा कि सपना चौधरी अपने देशी पहचान के कारण इस म्यूजिक वीडियो के लिए स्वभाविक पसंद थी। सपना चौधरी का हमारे लिए म्यूजिक वीडियो करना हमारे लिए शानदार और अनूठा अनुभव था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 ने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' के किरदारों से करवाया परिचित