दुश्मनी भूला कर हाथ मिलाने के बाद सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती दिन पर दिन गहरी होती जा रही है। एक-दूसरे की फिल्म का प्रमोशन वे ट्वीटर पर कर रहे हैं। हाल ही में एक अवॉर्ड शो उन्होंने साथ में होस्ट किया। अब वे रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में साथ नजर आने वाले हैं।
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो अब समाप्ति की ओर है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में इसका विजेता घोषित होने वाला है। इसी दौरान शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' भी रिलीज होने वाली है। शाहरुख अपनी फिल्म का प्रमोशन बिग बॉस के फाइनल दो एपिसोड्स में करेंगे। इन एपिसोड्स में गेम्स के साथ मौज-मस्ती होगी। 20 जनवरी से शाहरुख इसकी शूटिंग सलमान खान के साथ शुरू कर देंगे।
रईस के सामने काबिल प्रदर्शित हो रही है। दोनों फिल्मों में तगड़ा मुकाबला है, लिहाजा शाहरुख हमेशा की तरह अपनी फिल्म के प्रमोशन पर खासा ध्यान दे रहे हैं। बिग बॉस शो फिल्म प्रमोशन का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है लिहाजा शाहरुख इसका उपयोग करेंगे।
करण-अर्जुन की जोड़ी को साथ देखना इन सुपरस्टार्स के प्रशंसकों के लिए रोमांचक अनुभव होगा।