युवराज सिंह के शादी करने के फैसले पर बिपाशा बसु ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी तो युवराज ने बधाई स्वीकारते हुए कहा कि बिपाशा अब तुम्हारी बारी तो बिपाशा ने जवाब दिया कि मेरा नम्बर भी जल्दी आएगा। बिपाशा के इस जवाब से बॉलीवुड में हलचल मच गई है कि बिप्स जल्दी ही शादी कर सकती हैं क्योंकि अब उनके करियर में कुछ खास बचा नहीं है।
इन दिनों करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी नजदीकियों की चर्चा है क्योंकि दोनों साथ-साथ छुट्टियां मनाना, वर्कआउट करना और घूमना-फिरना कर रहे हैं। हालांकि करण को बिपाशा अपना खास दोस्त बताती हैं, लेकिन यदि वे निकट भविष्य में शादी करने वाली हैं तो संभव है कि करण ही उनके जीवन साथी बने। गौरतलब है कि दोनों की दोस्ती 'अलोन' की शूटिंग के दौरान हुई थी।
वैसे प्यार के मामले में दोनों के अनुभव अच्छे नहीं रहे। जेनिफर से करण अलग हुए तो बिप्स की लाइफ में डीनो मारियो, जॉन अब्राहम, हैरी बावेजा आए लेकिन सभी से बिप्स का प्रेम अप हो गया।