Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेलिब्रिटी किड्स को आसानी से काम नहीं मिलता

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेलिब्रिटी किड्स को आसानी से काम नहीं मिलता
हाल ही में बी-टाउन में 'नेपोटिस्म' पर बहुत चर्चा और बहस चली थी। इसी पर बॉबी देओल ने भी अब अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री किड्स के लिए काम आसानी से मिल जाता है, ये धारणा गलत है। हर किसी को, चाहे वो इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता हो या बाहर से हो, अपनी काबिलियत के दम पर ही काम मिलता है। 
 
उन्होंने कहा कि किस्मत भी बहुत जरूरी होती है इसमें, पर वो एक्टर पर ही निर्भर करता है कि किस तरह वो अपने काम को देखता है। इसके लिए सकारात्मक रवैया होना चहिए। जब कोई सेलिब्रिटी किड फिल्मों में आता है तो मीडिया उसको ज्यादा हवा देती है। मैं नहीं समझता कि ये हर किसी के लिए आसान काम होता है। 
 
बॉबी इस फिल्म से अपनी वापसी कर रहे हैं। उनका कहना था कि वो नए मजेदार प्रोजेक्ट्स के इंतजार में थे, ऐसे में जब श्रेयस ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई तो वे बिलकुल मान गए। वे ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जिसको करने में उन्हें मजा आए और लोग भी उसे देखना पसंद करे। दर्शक जब इस फिल्म को देखेंगे तो मुझे भरोसा है कि मुझे और काम मिलेगा। 
 
एक्टर ने अपने शूटिंग के अनुभव के बारे में बताया कि मैं फिल्म की कहानी और अपने रोल को लेकर बहुत उत्सुक था। हर दिन बेहतरीन दिन था। एक्टर के तौर पर आपको हर दिन मेहनत से काम करना पड़ता है और सकारात्मक तरीके से चीजों को देखना होता है। बॉबी अभी 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे भाग पर भी काम कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'पोस्टर बॉईज' एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें तीन आदमी अपनी फोटो नसबंदी के एक पोस्टर पर देखते हैं। फिल्म में बॉबी के अलावा सनी देओल और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 8 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक बच्चन ने घटाया 12 किलो वजन... तैयार हैं वे इस रोल के लिए