Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब वी मेट के लिए बॉबी देओल ने की थी खूब मेहनत, लेकिन उन्हें ही कर दिया गया बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bobby Deol

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (12:45 IST)
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। एक वक्त ऐसा भी आया कि बॉबी का फिल्मी करियर लगभग खत्म ही हो गया। लेकिन वेब सीरीज 'आश्रम' ने उनके करियर को फिर से ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस सीरीज के बाद से बॉबी के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। 
 
बॉबी अब ज्यादातर निगेटिव रोल में ही नजर आ रहे हैं। हाल ही में बॉबी देओल ने अपने मुश्‍किल दौर के बारे में बात करते हुए बताया कि वह इम्तियाज अली की जब वी मेट में भी नजर आने वाले थे, लेकिन में फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा गया था।
 
webdunia
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बात करते हुए बॉबी ने बताया कि उन्हें ऑफिशियली कभी फिल्म 'जब वी मेट' ऑफर नहीं की गई थी लेकिन इसके शुरुआत के डेवलेपमेंट से वह इम्तियाज के साथ थे। बॉबी ने कहा, उन दिनों जब अभय देओल की फिल्म 'सोचा ना था' पर इम्तियाज काम कर रहे थे तब मैंने उनसे कहा कि मेरे लिए भी एक फिल्म लिख। 
 
बॉबी ने कहा, उन्होंने मेरे लिए फिल्म लिखी। मैंने जब वी मेट बनाने के लिए बहुत मेहनत की। मैं इसके लिए बहुत लोगों के पास गया। मैंने एक प्रोड्यूसर से कॉन्टेक्ट किया। उनसे बात की। वो मान गए फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए। मैंने ही उन्हें कहा कि इम्तियाज को मौका दो। उन्होंने मेरे कहने पर इम्तियाज को ले लिया और फिर मुझसे कहा कि इस फिल्म में मुझे करीना चाहिए। 
 
बॉबी ने आगे कहा, मैंने किसी के जरिए करीना कपूर से बात की, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। फिर प्रीति जिंटा से बात की, लेकिन उन्होंने भी यह कहते हुए इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया कि अभी उनके पास टाइम नहीं है। इतनी सारे एफर्ट करने के बाद जब प्रोजेक्ट आगे बढ़ा तो मुझे साइड कर दिया गया। 
 
उन्होंने कहा, इंडस्ट्री ऐसी है कि जिस प्रोड्यूसर को मैंने इम्तियाज का नाम सजेस्ट किया था उसने आखिर में उन्हें लिया और मुझे बाहर कर दिया गया। जिसके बाद करीना और शाहिद को लीड रोल मिला। ये ऐसे ही होता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UK में धमाल मचाएंगे सलमान खान, द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर का हुआ ऐलान