Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेमस सेलेब्रिटी के बॉडीगार्ड ने जाहिर की अंदर की बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें bodyguard confession
सेलेब्रिटी के साथ हर कदम चलने वाले बॉडीगार्ड की जिंदगी ग्लैमर से कोसों दूर होती है। किसी भी समय, सेलेब्रिटी के आदेश पर खतरनाक फैन को नॉर्मल फैन से अलग करना, खतरों को भांपकर उनसे निपटना, हाथापाई और मुश्किल झगड़ों के लिए तैयार रहना और कई ऐसे काम जो आम जनता को पता नहीं। 


 
 
एक फेमस सेलेब्रिटी के बॉडीगार्ड ने फिल्मी शख्सियतों से जुड़ी कई बातें उजागर की। जिनमें उनके और सेलेब्रिटीज के बीच के रिश्ते शामिल हैं। कैसा होता है बॉडीगार्ड और सेलेब्रिटी का रिश्ता? कैसे सेलेब्रिटी रखते हैं अपने बॉडीगार्ड्स को? क्या होती हैं बॉडीगार्ड्स की परेशानियां? इन सभी सवालों के जवाब, खुद बॉडीगार्ड ने बताए। 
 
1. सेलेब्रिटी उनकी घड़ी के अनुसार बॉडीगार्ड को चलाना चाहते हैं : बॉडीगार्ड का कोई टाइम नहीं। उनके क्लाइंट (सेलेब्रिटी) के हिसाब से उन्हें अपना दिन और रात बिताना होता है। 
 
2. विदेश जाने के तुरंत पहले जानकारी देना : क्लाइंट को विदेश यात्रा पर जाना है तो बॉडीगार्ड को बहुत कम समय में साथ निकलने का आदेश मिल जाता है परंतु लाइफ कुछ बॉडीगार्ड्स के लिए बहुत एक्साइटिंग होती है। एक दिन यूरोप में तो दूसरा दिन मिस्त्र में भी कट सकता है। 
 
3. बॉडीगार्ड को जरूरत से ज्यादा भला होना मुश्किल में डाल देता है : बॉडीगार्ड्स का एक खास काम होता है जिसमें सेलेब्रिटी की सेफ्टी ही उनकी जिम्मेदारी है परंतु कुछ सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड का गलत फायदा उठाते हैं। उनके अच्छे व्यवहार के चलते उनसे सामान उठाने और कुत्ते घुमाने जैसे काम भी करवाते हैं। 
 
4. सेलेब्रिटी की सुरक्षा ही नहीं अकेली जिम्मेदारी : सेलेब्रिटीज की सुरक्षा ही बॉडीगार्ड की अकेली जिम्मेदारी नहीं। बॉडीगार्ड को सिर्फ लड़ने और बंदूक रखने का ही काम नहीं बल्कि सेलेब्रिटी के लिए मेडिकल किट जैसे छोटे मोटे काम भी है। 
 
5. सेलेब्रिटी के कारण कभी कभी कानूनी झमेलों में भी फंस जाते हैं : सेलेब्रिटीज की लाइफ सिंपल नहीं होती। ऐसे में बॉडीगार्ड के भी कानूनी झमेलों में फंसने की संभावना काफी होती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Exclusive: सलमान की फिल्म का 'ट्यूबलाइट' क्यों है नाम