Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Poonam Pandey के निधन से सेलेब्स हुए शॉक्ड, कंगना बोलीं- एक यंग लड़की खोना डिजास्टर...

पूनम पांडे के अचानक निधन से न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी काफी दुखी हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Poonam Pandey passes away

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (14:33 IST)
Poonam Pandey passes away: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने महज 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर की वजह से अंतिम सांस ली। वह कैंसर की आखिरी स्टेज से गुजर रही थीं। उनके निधन से न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी काफी दुखी हैं। 
 
हर कोई सोशल मीडिया के जरिए पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दे रहा है। पूनम पांडे आखिरी बार कंगना रनौट के रियलिटी शो 'लॉकअप' में नजर आई थीं। भले ही पूनम ने यह शो नहीं जीता लेकिन अपने बिंदास अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया था। 
 
webdunia
पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौट ने दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह बहुत दुखद है, एक यंग लड़की को कैंसर से खोना डिजास्टर है। ओम शांति।'
 
संभावना सेठ ने भी पूनम के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा, हे भगवान! मैं उसे जानती थी। हमने खतरों के खिलाड़ी साथ में किया था। मैं उनसे पिछले साल मिली थी। दरअसल, हम कभी-कभी सामाजिक तौर पर या किसी कार्यक्रम में मिलते रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह किसी परेशानी से गुजर रही हैं। यह बिल्कुल अविश्वसनीय है, मैं अभी भी इसे पचा नहीं पा रहा हूं।
 
आकांक्षा पुरी ने लिखा, मुझे सच में यकीन नहीं हो रहा। तुम इंसान के रूप में हीरा थी। तुमने हमेशा मुझसे कहा कि लड़कियों को स्ट्रॉन्ग होना चाहिए और किसी और से ज्यादा खुद से प्यार करना चाहिए। हम तुम्हें हमेशा मिस करेंगे। 
 
लॉकअप में पूनम के साथ नजर आए करणवीर बोहरा ने लिखा, मैं अभी भी अविश्वास में हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह खबर सच न हो।
 
पूनम पांडे एक पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस थीं। उनकी पॉपुलैरिटी तब आसमान छू गई थी, जब उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले भारत के जीतने पर पूरे कपडे उतारने की बात कही थीं। पूनम ने साल 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

38 साल की उम्र में दुल्हन बनेंगी गोविंदा की भांजी आरती सिंह, बॉयफ्रेंड संग लेगी सात फेरे