Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोमन ईरानी की फिल्म द मेहता बॉयज का ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के उलझे रिश्तों की दिखी कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बोमन ईरानी की फिल्म द मेहता बॉयज का ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के उलझे रिश्तों की दिखी कहानी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 29 जनवरी 2025 (15:21 IST)
बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी इन दिनों अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'द मेहता बॉयज' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कई फिल्म समारोह में तारीफे बटरो चुकी है। 'द मेहता बॉयज' प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 
 
'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर एक दिल को छू लेने वाली और भावनात्मक कहानी की झलक प्रदान करता है, जो पारिवारिक संघर्ष, भेद्यता और व्यक्तिगत विकास से भरपूर है। ट्रेलर में कलाकारों के शानदार प्रदर्शन उभरकर सामने आते हैं, जो पिता-पुत्र के रिश्ते की सच्ची भावनाओं को बखूबी दर्शाते हैं, जो गलतफहमियों और अनकही भावनाओं से जूझ रहा है। 
 
हल्के-फुल्के पलों और गहन भावनात्मक गहराई का मिश्रण इस कहानी को खास बनाता है। यह पात्रों की खामियों को सामने लाते हुए उन्हें गहराई से प्रासंगिक और वास्तविक बनाती है। यह प्रेरणादायक कहानी मानवीय संबंधों की जटिलताओं को गहराई से समझने का वादा करती है, तथा सभी आयु वर्गों के दर्शकों के लिए एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करती है जो जितनी मनोरंजक है, उतनी ही विचार करने वाली भी है।
 
लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी ने कहा, मेरे लिए, द मेहता बॉयज एक बेहद निजी यात्रा है। पिता और पुत्र के बीच का रिश्ता सबसे जटिल और भावनात्मक संबंधों में से एक है। इस फिल्म के साथ, मैं यह दिखाना चाहता था कि दो ऐसे लोगों के बीच का बंधन, जो एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं, कैसे समय, गलतफहमियों और अनसुलझे मुद्दों से परखा जा सकता है। 
 
उन्होंने कहा, यह एक ऐसी कहानी है जो वर्षों से मेरे साथ रही है, और मैं इसे भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ प्राइम वीडियो पर साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं पूरी कास्ट का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने अपने किरदारों को इतनी गहराई और वास्तविकता के साथ निभाया, जिससे इस कहानी को हर मायने में समृद्ध बनाया।
 
webdunia
फिल्म में बोमन ईरानी के बेटे की भूमिका निभाने वाले अविनाश तिवारी ने कहा, अमय का किरदार जटिलताओं से भरा हुआ है, जो पारिवारिक निष्ठा और व्यक्तिगत नाराजगी के बीच उलझा हुआ है। कुछ परिस्थितियां उसे अपने पिता के साथ एक गहरी और परिवर्तनकारी टकराव में ले जाती हैं, जो उसके दृष्टिकोण को अप्रत्याशित रूप से बदल देती हैं। इस यात्रा को चित्रित करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों था। 
 
उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं, जो परिवार के बंधन और सुलह जैसे विषयों को इतने सजीव तरीके से प्रस्तुत करती है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शक 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने पर मानवीय रिश्तों की इस खूबसूरत कहानी का वास्तव में आनंद लेंगे और इससे जुड़ेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स ने दो फिल्मों के लिए मिलाया हाथ, जल्द शुरू करेंगे काम