Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साउथ की इस हिट कॉमेडी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे बोनी कपूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें साउथ की इस हिट कॉमेडी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे बोनी कपूर
बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्मों के हिंदी रीमेक बन रहे हैं। अब इस लिस्ट में साउथ की एक और सुपरहिट फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर जल्दी ही फिल्म 'एफ 2' का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में है। तेलुगु भाषा की इस कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी।


जनवरी में रिलीज हुई वेंकटेश, वरुण तेज, तमन्‍ना भाटिया स्‍टारर तेलुगू कॉमिडी फिल्‍म 'एफ2-फन ऐंड फ्रस्‍टेशन' को काफी पसंद किया गया था। इसी साउथ ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म को हिंदी में बनाने के लिए निर्माता बोनी कपूर ने अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। इतना ही नहीं मेकर्स ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। 
 
webdunia
फिल्म के रीमेक के लिए बोनी कपूर ने इस तेलुगु फिल्म के निर्माता दिल राजू से हाथ मिलाया है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के निर्देशन की जिम्मेदारी अनीज बज्मी को सौंपी गई है। फिलहाल, बज्‍मी जॉन अब्राहम, इलियाना डीक्रूज, अनिल कपूर के साथ यूके में पागलपंती की शूटिंग कर रहे हैं।
 
बोनी कपूर ने इस खबर को कन्‍फर्म करते हुए कहा, 'यह एक मजेदार फिल्‍म है और फैमिली एंटरटेनर है। मैंने इसे देखकर काफी इंजॉय किया और मुझे लगता है कि यह ऐसा सब्‍जेक्‍ट है जो हिंदी के दर्शकों तक भी पहुंचना चाहिए।' बोनी ने कहा कि फिल्‍म में 3 लीड एक्‍टर्स और दो एक्‍ट्रेसेस होंगी जिसके लिए कास्‍टिंग जल्‍द शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरों पर बोनी कपूर ने दिया ये जवाब