सरकार ने अचानक एक हजार और पांच सौ रुपये का नोट बंद करने की घोषणा कर दी और इससे पूरे भारत में हड़कंप मच गया। लोगों को समझ ही नहीं आया कि यह क्या हो रहा है। पास रखे ये नोट महज कागज का टुकड़ा हो गए।
नए नोट आने वाले दिनों में मिलेंगे। बैंक और एटीएम बंद है। लोगों के पास जितना भी पैसा है उसे वे खर्च करने के मूड में नहीं हैं। जरूरत की चीजों के लिए उन्होंने पैसा बचा लिया है क्योंकि नोटों को बदलने की शुरुआत एक-दो दिन में होगी और बैंकों में भारी भीड़ उमड़ेगी।
ऐसे में मनोरंजन के लिए सिनेमाघर का रूख करना दूर की बात हो गई है। इस कारण लग रहा है कि तीन-चार दिन बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर भी असर पड़ेगा।
मल्टीप्लेक्स में तो क्रेडिट और डेबिट कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा रहती है, बावजूद इसके ज्यादातर लोग नकद व्यवहार करना पसंद करते हैं। सिंगल स्क्रीन में तो सारा काम 'कैश' के जरिये ही होता है। लोगों के पास अचानक पैसे कम हो गए हैं। ऐसे में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के सामने तो मुश्किल खड़ी हो सकती है क्योंकि बहुत कम लोग सिनेमाघरों का रुख करेंगे।
ऐसे भी बुधवार और गुरुवार को कलेक्शन बहुत कम रहते हैं। यदि यह बात वीकेंड के दौरान होती तो फिल्मों का बुरा हाल हो जाता।
11 नवम्बर को 'रॉक ऑन 2' प्रदर्शित हो रही है। तब तक स्थिति थोड़ी सुधर सकती है, लेकिन 'रॉक ऑन 2' के कलेक्शन पर भी इसका असर हो सकता है। खास तौर पर छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भीड़ कम नजर आ सकती है। बाजार पर असर हो रहा है तो सिनेमाघर भला कैसे अछूते रह सकते हैं।