Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तू झूठी मैं मक्कार के 6ठे दिन के कलेक्शन, अब तक आए इतने करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें तू झूठी मैं मक्कार के 6ठे दिन के कलेक्शन, अब तक आए इतने करोड़
, मंगलवार, 14 मार्च 2023 (15:24 IST)
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली पर रिलीज हुई। फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की और वीकेंड पर भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिल्म को इस तरह का प्रदर्शन लगातार करना होगा तभी यह हिट कहलाएगी। इस फिल्म ने छठे दिन 6.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मंडे होने के कारण फिल्म के कलेक्शन काफी नीचे आए, लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर यह फिल्म फिर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
 
तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.34 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 10.52 करोड़ रुपये, चौथे दिन 16.57 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 17.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिनों का कुल कलेक्शन 76.29 करोड़ रुपये हो गया है। 
 
तू झूठी मैं मक्कार मेट्रो सिटीज़ और मल्टीप्लेक्स में अच्छा व्यवसाय कर रही है, लेकिन सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में कमजोर है। इसको देख लगता है कि मेट्रो सिटी में यह फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छा करती रहेगी। 
 
लव रंजन द्वारा निर्देशित इस रोमकॉम मूवी को फिल्म समीक्षकों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है जबकि ज्यादातर दर्शकों को यह पसंद आ रही है। 
 
श्रद्धा कपूर के साथ काम करने की इच्छा थी: रणबीर कपूर
मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं श्रद्धा कपूर के साथ काम करूं। मुझे वह पसंद है। मैं तो उसे तब से जानता हूं जब वह पैदा हुई थी। हम आउटडोर शूटिंग में साथ जाते थे, खेलते थे, हॉर्स राइडिंग भी करते थे। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें) 
 
रणबीर के बारे में लव रंजन 
रणबीर कपूर एक मजदूर इंसान लगा। आप जिस समय बोलो हाजिर हो जाएगा। जितना लंबा काम कराना है उतना लंबा काम करने के लिए तैयार हो जाएगा। कोई ना नुकुर नहीं। कोई नखरा नहीं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान को यूं ही नहीं कहते मिस्टर परफेक्शनिस्ट, पर्दे पर शराबी का किरदार निभाने के लिए पी थी शराब