Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस पर पसरा सन्नाटा, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का इंतजार

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर पसरा सन्नाटा, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का इंतजार

समय ताम्रकर

, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (12:51 IST)
सिनेमाघरों में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। मल्टीप्लेक्स में शो की संख्या बहुत कम कर दी गई है। कुछ स्क्रीन्स बंद कर दिए गए हैं। शुक्रवार को कुछ छोटी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें देखने के लिए अब दर्शक सिनेमाघर नहीं आते। सिंगल स्क्रीन का तो हाल बहुत बुरा है। अधिकांश में ताले लग गए हैं जो अब ईद पर खुलेंगे। अजय देवगन ‘भोला’ से उम्मीद थी कि यह मूवी‍ थिएटर में तीन सप्ताह तक राज करेगी, लेकिन पहले सप्ताह खत्म होने के पहले ही ‘भोला’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। ऐसे में सिनेमाघरों के सामने परेशानी पैदा हो गई कि क्या दिखाएं? मल्टीप्लेक्स वाले तो किसी तरह से सामना कर लेते हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन वाले तो सिनेमाघर ही बंद कर देते हैं। 
 
एक दौर था जब इतनी फिल्में रिलीज होती थीं कि सिनेमाघर खाली नहीं रहते थे और बेचारे फिल्म वितरकों में मारामारी हुआ करती थी। अब हालात ये है कि फिल्में ही इतनी कम रिलीज हो रही हैं कि सिनेमाघर खाली पड़े हैं। जो फिल्में रिलीज होती हैं महज एक-दो दिन में उतार दी जाती हैं। सप्ताह भर तक चलना तो दूर की बात है। 
 
सलमान खान की ईद पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है और इस फिल्म से पूरे बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है। कम से कम दो सप्ताह तक सिनेमाघरों में चहल-पहल बनी रहेगी और यदि फिल्म पसंद की जाती है तो यह अवधि और लंबी हो सकती है। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वालों को भी किसी का भाई किसी की जान से बहुत उम्मीद है। सलमान खान की फिल्में आमतौर पर पूरा परिवार देखने आता है और ट्रेलर से भी इस बात की झलक मिल रही है, इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लगना तय है। 
 
फिलहाल एक सप्ताह सिनेमाघरों को निकालना है और 21 अप्रैल तक का इंतजार करना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जूही चावला के घर शादी का रिश्ता लेकर गए थे सलमान खान, एक्ट्रेस बोलीं- तब वह बड़े स्टार नहीं थे...