Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धड़क, संजू और सूरमा की बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट

हमें फॉलो करें धड़क, संजू और सूरमा की बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट
इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं। धड़क, संजू, सूरमा तो टिकी हुई हैं और अब मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट और साहब बीवी और गैंगस्टर 3 जैसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं। 

 
धड़क : कायम रखनी होगी रफ्तार 
सबसे पहले बात करते हैं धड़क की। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म से शुरुआत की है लिहाजा दर्शकों का ध्यान इस फिल्म पर तब से था जब से यह बन रही थी। श्रीदेवी की मौत और मराठी में बनी सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रिमेक भी इस फिल्म को सुर्खियों में लाता रहा। धड़क ने पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दूसरे सप्ताह में भी फिल्म को रफ्तार कायम रखना पड़ेगी। फिल्म ने पहले सप्ताह में शुक्रवार को 8.71 करोड़ रुपये, शनिवार 11.04 करोड़ रुपये, रविवार 13.92 करोड़ रुपये, सोमवार 5.52 करोड़ रुपये, मंगलवार 4.76 करोड़ रुपये, बुधवार 4.06 करोड़ रुपये और गुरुवार को 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह में यह फिल्म 51.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 

webdunia

 
संजू : अब खान्स को पछाड़ने की तैयारी 
संजू ने पहले शो से ही धमाकेदार ओपनिंग की और तभी लग गया था कि फिल्म जल्दी ही तीन सौ करोड़ क्लब का सदस्य बनेगी और हुआ भी ऐसा ही। फिल्म को चौथे सप्ताह में भी दर्शक मिले। चौथे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 1.28 करोड़ रुपये, शनिवार 2.19 करोड़ रुपये, रविवार 3.28 करोड़ रुपये, सोमवार 1 करोड़, मंगलवार 98 लाख रुपये, बुधवार 90 लाख रुपये और गुरुवार को 85  लाख रुपये का कलेक्शन किया। संजू ने पहले सप्ताह में 202.51 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 92.67 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 31.62 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 10.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार सप्ताह में यह फिल्म 337.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी फिल्म 'संजू' के सामने अब दो लक्ष्य हैं, पीके और टाइगर जिंदा है के लाइफ टाइम कलेक्शन को पार करना और 350 करोड़ के आंकड़े को पार करना। दोनों ही लक्ष्य मुश्किल नहीं हैं। 

webdunia
 
सूरमा : उम्मीद से कम 
हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित सूरमा ने पहले सप्ताह में 21.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 85 लाख रुपये, शनिवार  1.65 करोड़ रुपये, रविवार 2.10 करोड़ रुपये, सोमवार 67 लाख रुपये, मंगलवार 63 लाख रुपये, बुधवार 60 लाख रुपये और गुरुवार को 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 7.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो सप्ताह में फिल्म 28.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। सूरमा का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, लेकिन फिल्म की लागत रिलीज के पहले विभिन्न राइट्स को बेचकर वसूल हो चुकी थी, इसलिए यह मुनाफा कमाने में सफल रही। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसी है 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' और 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' की शुरुआत?