Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लुकाछुपी, टोटल धमाल और सोनचिड़िया की Box Office रिपोर्ट

इस समय सिनेमाघरों में कई तरह की फिल्में चल रही हैं और अपनी क्षमता अनुसार दर्शक बटोर रही हैं। 22 फरवरी को रिलीज हुई टोटल धमाल अभी भी दर्शकों का आकर्षण बनी हुई है तो एक मार्च को रिलीज हुई लुका छुपी भी दर्शकों को पसंद आ रही है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें लुकाछुपी, टोटल धमाल और सोनचिड़िया की Box Office रिपोर्ट
लुका छुपी
कार्तिक आर्यन अब सितारे बन गए हैं। उनकी फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, बल्कि फिल्म सौ करोड़ क्लब में भी शामिल हुई थी। इस तरह उनकी फिल्म 'लुका छुपी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले वीकेंड में बढ़िया प्रदर्शन किया है।


फिल्म ने पहले दिन 8.01 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.08 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 14.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड में फिल्म ने कुल 32.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि बेहतरीन है। चौथे दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी का लाभ भी फिल्म को मिलेगा। लुका छुपी ने मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन किया है और युवा दर्शकों का समर्थन इस फिल्म को मिल रहा है।

webdunia


सोनचिड़िया 
लुका छुपी के साथ सोनचिड़िया भी रिलीज हुई है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी जैसे कलाकार हैं। चंबल के बागियों की कहानी इसमें दिखाई गई है, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को रास नहीं आ रहा है।


फिल्म ने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की और दूसरे दिन कलेक्शन 1.50 करोड़ रहे। रविवार को भी कलेक्शन में खास इजाफा नहीं हुआ है। वीकेंड में कमजोर प्रदर्शन के बाद वीकडेज़ में फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं है।

webdunia


टोटल धमाल 
पहले सप्ताह में 94.55 करोड़ रुपये के कलेक्शन के बाद इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' ने दूसरे सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने शुक्रवार 4.75 करोड़ रुपये, शनिवार 7.02 करोड़ रुपये और रविवार 11.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 23.22 करोड़ रुपये बटोरे हैं। दस दिनों में यह फिल्म 117.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।


अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, ईशा गुप्ता जैसे सितारों से सजी इस कॉमेडी फिल्म को पारिवारिक दर्शक मिल रहे हैं और यह फिल्म आगामी कुछ दिनों तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है। फिल्म को मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में भी दर्शक मिल रहे हैं।
 

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने आठवें सप्ताह में प्रवेश कर लिया है, हालांकि शो और स्क्रीन्स की संख्या बहुत सीमित हो गई है। 51 दिनों में इस फिल्म ने 238.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रोलिंग पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, इससे सिर्फ धमकी और अवसाद पैदा होता है