बात तो तभी समझ आ गई थी जब 15 अगस्त के दिन 21.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद 16 अगस्त को रविवार होने के बावजूद ब्रदर्स के कलेक्शन 15.45 करोड़ रुपये पर आ गए थे। सोमवार से स्थिति और स्पष्ट हो गई। ब्रदर्स के कलेक्शन में लगभग 60 प्रतिशत गिरावट हुई और कलेक्शन धड़ाम से नीचे गिर कर 6.23 करोड़ रुपये पर आ गए।
फिल्म ने पहले दिन 15.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिन में फिल्म ने 58.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे फिल्म की उम्मीद को करारा झटका लगा है और पहले सप्ताह का कलेक्शन 70 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा। फिल्म की सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद भी धुंधली हो गई है।