करण जौहर इतने सम्पन्न निर्माता हैं कि उन्हें फिल्म शुरू करने में देर नहीं लगती। आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है। कलाकार भी करण के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसके बावजूद चाह कर भी करण 'शुद्धि' अब तक शुरू नहीं कर पाए जबकि यह फिल्म चर्चा में तीन वर्ष से है।
पहले रितिक रोशन और करीना कपूर फिल्म से अलग हो गए और बाद में सलमान खान ने भी यही कदम उठाया। सुनने में आया है कि इस फिल्म को अब करण ने बंद करने का फैसला ले लिया है। फिल्म की स्टार कास्ट फाइनल न होने के कारण वे निराश हैं।
दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि करण ने यह कदम 'ब्रदर्स' के बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षानुरूप प्रदर्शन न कर पाने के कारण भी उठाया है। 'ब्रदर्स' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है जिन्होंने करण जौहर के लिए ब्रदर्स भी बनाई है। चूंकि 'ब्रदर्स' बॉक्स ऑफिस पर नरम रही इसलिए करण जौहर अब करण मल्होत्रा पर महंगा दांव लगाने के लिए तैयार नहीं हैं। लिहाजा उन्होंने 'शुद्धि' को बंद कर दिया है।