Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'हाथी मेरे साथी' से राणा दग्गुबाती और हाथियों का खूबसूरत बीटीएस वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'हाथी मेरे साथी' से राणा दग्गुबाती और हाथियों का खूबसूरत बीटीएस वीडियो हुआ वायरल
, सोमवार, 22 मार्च 2021 (17:53 IST)
एरोस इंटरनेशनल की राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन द्वारा अभिनीत 'हाथी मेरे साथी' अब सिनेमाघरों में दस्तक देने से महज 4 दिनों की दूरी पर है। इस बीच, निर्माताओं ने एक दिलचस्प बीटीएस वीडियो साझा किया है जिसमें इस एडवेंचर ड्रामा के फिल्मांकन के दौरान पर्दे के पीछे हुई हलचल की झलक हमारे साथ साझा की गई है।

 
बीटीएस में, राणा के किरदार बंदेव की एक झलक देखने मिल रही है जहां अभिनेता अपना शॉट दे रहे हैं और अपनी लाइन्स रिहर्सल करने के साथ-साथ निर्देशक प्रभु सोलोमन और क्रू मेंबर्स के साथ हल्के-फुल्के क्षण बिताते हुए नज़र आ रहे हैं।
 
लेकिन इस बीटीएस वीडियो में सबसे आकर्षक पल वो है, जहां वह सेट पर हाथियों के साथ खूबसूरत वक़्त बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो इस फिल्म के स्टार भी हैं। राणा और हाथियों के बीच प्यार और रिश्ता, इस वीडियो में बहुत स्पष्ट है। 
 
केरल के जंगलों में वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गई, इस वीडियो में इरोस मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू के एडवेंचरस सफ़र की झलक साझा की गई है। यह फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन दिन से 'हीरोपंती 2' की शूटिंग शुरू करेंगे टाइगर श्रॉफ