कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का धमाकेदार आगाज हो गया है। फेस्टिवल के पहले दिन ही कई स्टार्स ने अपने ग्लैमरस लुक से रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी अपने कलरफुल आउटफिट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
हालांकि उर्वशी रौतेला की ड्रेस से ज्यादा हाथ में पकड़े तोते ने सारी लाइमलाइट लूट ली। उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से कान फिल्म फेस्टिवल की नियमित सदस्य हैं। ओपनिंग सेरेमनी और फिल्म 'पार्टीर अन जूर' की स्क्रीनिंग के लिए उर्वशी ने रेड कार्पेट पर कदम रखा।
उर्वशी ने मल्टीकलर ऑफशोल्डर गाउन पहना हुआ था, जिसपर हैवी एम्ब्रॉयडरी थी। इस आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स मैच किए। साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था। उर्वशी ने कर्ली हेयरलुक और हैवी आईमेकअप के साथ लुक कम्प्लीट किया।
हालांकि उर्वशी के आउटफिट से ज्यादा सभी की नजरें उनके 'तोते' पर टिकी हुई थी, जिसे उन्होंने हाथ में पकड़ रखा था। ये तोता असली नहीं था, बल्कि तोते के शेप का क्रिस्टल क्लच है। उन्होंने अपने क्लच को उठाकर किस करते हुए पोज भी दिए।
उर्वशी रौतेला के इस पैरेट क्रिस्टल एम्बेडेड क्लच की कीमत लाखों रुपए है। इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या के अनुसार यह क्लच जूडिथ लीबर द्वारा बनाया गया है और इसकी कीमत 5,495 डॉलर यानी 4,67,546 रुपए है।