Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसर बोर्ड ने '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इंकार, अशोक पंडित ने जताई नाराजगी

हमें फॉलो करें सेंसर बोर्ड ने '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इंकार, अशोक पंडित ने जताई नाराजगी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 जून 2023 (11:46 IST)
72 hoorain trailer: दुनिया भर में आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। बीते दिनों आतंकवाद पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज हुई थी, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब आतंकवाद के मुद्दे पर एक और फिल्म '72 हूरें' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था।
 
टीजर रिलीज के बाद से ही संजय पूरण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म '72 हूरें' विवादों में घिरी हुई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड ने '72 हूरें' के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है। खबरों के अनुसार सेंसर बोर्ड ने इसके ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए रिजेक्ट कर दिया है। 
 
अब फिल्म के ट्रेलर को थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा लेकिन मेकर्स इसे डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। अशोक पंडित ने इसे रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने जैसा बताया है। सेंसर बोर्ड के इस फैसले से हर कोई हैरान है क्योंकि बोर्ड ने पहले इस फिल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया था। अब बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है। 
 
बोर्ड के इस फैसले से फिल्म के मेकर्स काफी नाराज है। अशोक पंडित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, सीबीएफसी ने 'राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 72 हूरें' के ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर को अस्वीकार कर दिया है। 
 
उन्होंने लिखा, इस फैसले ने फिल्म उद्योग को सदमे में डाल दिया है और रचनात्मक स्वतंत्रता और सेंसरशिप को लेकर बहस छिड़ गई है। सीबीएफसी की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि फिल्में दर्शकों की संवेदनाओं की रक्षा के लिए कुछ दिशानिर्देशों और वर्गीकरणों का पालन करें। तो आश्चर्य की बात यह है कि यह वही सीबीएफसी है जिसने पहले ही फिल्म (72 हूरें) को मंजूरी दे दी है और हरी झंडी दे दी है, लेकिन उसी फिल्म के ट्रेलर को आश्चर्यजनक रूप से खारिज कर दिया है।
 
अशोक पंडित ने ‍लिखा, ट्रेलर में वही सार और सामग्री है जो फिल्म में है। इसलिए अस्वीकृति हर किसी के लिए एक बड़े झटके के रूप में सामने आई है। 72 हूरें के निर्माताओं का कहना है कि वे अब इस मामले को सहायता के लिए उच्च अधिकारियों के पास ले जाएंगे। वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और सीबीएफसी के उच्च अधिकारियों से पूछताछ करने का अनुरोध करेंगे।
 
अशोक पंडित ने बताया कि मेकर्स अब 28 जून को डिजिटल रूप से '72 हूरें' का ट्रेल रिलीज करने वाले हैं। दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसका निर्माण गुलाब सिंह तंवर ने किया है। फिल्म के सह-निर्माता किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर और अशोक पंडित हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आदिपुरुष' को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बार फिर टीवी पर टेलीकास्ट होगी 'रामायण', जानिए कब देख सकेंगे दर्शक