Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के कर्टेन रेजर में सेलेब्स की भरमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Celebrity Cricket League

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 1 मार्च 2023 (15:57 IST)
मुंबई के ग्रैंड हयात में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग सीसीएल का कर्टेन रेजर इवेंट एक शानदार आयोजन हाल ही में किया गया। यह सुनील शेट्टी, सोहेल खान, बोनी कपूर, जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लों, राज नाइक, वत्सल शेठ, मधु, मनोज तिवारी, फ्रेडी दारूवाला, जीवा, आर्य, शरद केलकर, जय भानुशाली की उपस्थिति के साथ एक स्टार-स्टडेड इवेंट था। 

 
सुयश राय, रवि दुबे, अर्जुन बिजलानी, अखिल अकिनेनी, बलराज सयाल, साहिल आनंद, अर्जन बाजवा, जय भानुशाली, सिमरन कौर, दर्शन कुमार, स्नेहा जैन, मदिराक्षी मुंडले, लवीना इसरानी, शब्बीर अहलूवालिया, मीट ब्रदर्स, उल्का गुप्ता, विवेक गोपन , फारिया अब्दुल्ला, अनुला और कई अन्य सेलेब्स ने इसमें हिस्सा लिया। 
 
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) बेहतर और पूरी तरह से नए रूप में वापस आ गया है। देश के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 3 साल बाद पूरी तरह से फिर से लोड हो रहा है। इस संस्करण में भारतीय सिनेमा के कई अविश्वसनीय रूप से लोकप्रिय सितारों की भागीदारी की उम्मीद है।
 
सलमान खान, मुंबई हीरोज के टीम एंबेसडर हैं और आर्य चेन्नई गैंडों के टीम एंबेसडर हैं। दक्षिण सुपरस्टार मोहन लाल केरल टीम के सह-मालिक हैं, जबकि निर्माता बोनी कपूर बंगाल टीम के मालिक हैं, अभिनेता वेंकटेश तेलुगु वारियर्स के सह-मालिक हैं, और अभिनेता-निर्माता सोहेल खान मुंबई टीम के मालिक हैं। अन्य कप्तानों में अभिनेता जीशु सेनगुप्ता शामिल हैं, जो बंगाल टाइगर्स का नेतृत्व कर रहे हैं। 
 
अभिनेता-निर्माता रितेश देशमुख, जो मुंबई हेरोस का नेतृत्व कर रहे हैं, पंजाब दे शेर कप्तान अभिनेता सोनू सूद हैं, कर्नाटक बुलडोजर का नेतृत्व अभिनेता किच्छा सुदीप करेंगे, भोजपुरी दबंगों में अभिनेता मनोज हैं तिवारी उनके कप्तान के रूप में, तेलुगु वारियर्स का नेतृत्व अभिनेता अखिल अक्किनेनी कर रहे हैं, केरल स्ट्राइकर्स के पास अभिनेता कुंचाको बोबन उनके कप्तान और अभिनेता विष्णु विशाल चेन्नई गैंडों के प्रमुख हैं।
 
यह न केवल यह बड़ा है, बल्कि स्वरूप भी बदल गया है। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विष्णु वर्धन इंदुरी कहते हैं, सीसीएल पहली बार एक नया प्रारूप पेश कर रहा है। यह एक टी20 होगा जिसमें प्रति टीम 10 ओवर की 2 पारियां होंगी। यह एक बहुत ही नया प्रारूप है जो दुनिया में पहले कहीं नहीं खेला गया है।
 
पारले बिस्कुट ने लीग के शीर्षक प्रायोजक के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। यह आयोजन प्रशंसकों के लिए एक ताजगी देने वाला सरप्राइज होगा क्योंकि वे अपने नायकों को क्रिकेट के मैदान पर अपना सब कुछ देते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। ज़ी नेटवर्क लीग का ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। ज़ी अनमोल सिनेमा और एंड पिक्चर्स सहित ज़ी अपने 7 चैनलों में सीसीएल खेलों का प्रसारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी कियारा आडवाणी