Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणबीर कपूर की 'संजू' के लिए सेंसर बोर्ड ने खड़ी की बड़ी परेशानी

हमें फॉलो करें रणबीर कपूर की 'संजू' के लिए सेंसर बोर्ड ने खड़ी की बड़ी परेशानी
राजकुमार हिरानी की जबर्दस्त फिल्म 'संजू' का ट्रेलर आ चुका है और लोग लगातार सिर्फ उसी की तारीफ किए जा रहे हैं। संजय दत्त की कहानी से लेकर रणबीर कपूर की एक्टिंग तक, दर्शकों को सभी कुछ पसंद आ रहा है। लेकिन ट्रेलर में बहुत सीन ऐसे हैं जिनपर आपत्ति जताई जा सकती है। 
 
ट्रेलर में फैंस ने संजय दत्त की कहानी तो देखी इसके अलावा उन्होंने संजय के जीवन के सबसे खतरनाक पलों को भी देखा। ट्रेलर में कुछ भयानक सीन दिखाए गए है जिससे दर्शकों का दिल बैठ जाता है। जैसे संजय की जेल में उनके सेल में गंदा पानी आना और जेल में उनका न्युड हो जाना। बड़े परदे पर न्युड हो जाना हर एक्टर के बस की बात नहीं, लेकिन रणबीर के इसी कदम से लगता है कि वे किरदार एमं कितना ढले होंगे। 
 
रणबीर ने यह बताया कि वे न्युडिटी में कम्फर्टेबल थे। लेकिन अफसोस की बात यह है कि भारतीय सेंसर बोर्ड इसके लिए कम्फर्टेबल नहीं है। सीबीएफसी के एक सूत्र ने बताया कि संजू के थिएटर ट्रेलर के लिए सेंसर बोर्ड को तकलीफ है। ऐसा नहीं लगता कि ट्रेलर आगे जा सकता है। कम से कम 'यू' या 'यूए' सर्टिफीकेट वाली फीचर फिल्मों के साथ तो नहीं। ट्रेलर में सीन बताए गए हैं जिसमें रणबीर कपूर ड्रग्स, शराब और कितनी महिलाओं के साथ सोए हैं जैसी बातों पर चर्चा कर रहे हैं। एक सीन में मंगलसुत्र पर भी अपमानजनक तरीका दर्शाया गया है। 
 
इसके अलावा अगर कोई महत्वपूर्ण समस्या है तो वो है मुम्बई बम विस्फोट मामले में संजय दत्त का होना। ट्रेलर में साफ तौर से दर्शाया गया है कि संजय दत्त निर्दोष थे। यह अदालत के फैसले के खिलाफ है। अपनी छवि को साफ करने का यह तरीका कानूनी अपमान होगा। इस तरह की कई समस्याएं हैं जो ट्रेलर को आगे बढ़ाने में बाधा दे सकती हैं। देखते हैं सेंसर बोर्ड संजय दत्त के फैंस के लिए क्या फैसला लेता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करण जौहर ने बना दी जोड़ी, वर्षों पुरानी जोड़ी को दोबारा बड़े परदे पर लाने की हो रही है प्लानिंग