इस बार 26 जनवरी वाले सप्ताह में बड़ी टक्कर देखने को मिली जब शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' में मुकाबला हुआ। अब अगली 26 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म की घोषणा हो गई है। बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म 'चंदामामा दूर के' 26 जनवरी 2018 को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। इसकी तैयारी सुशांत ने शुरू कर दी है।
सुशांत सिंह फिल्म में अंतरिक्ष यात्री के रूप में नजर आएंगे। वे इसके लिए प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। फिल्म का निर्देशन संजय पूरण सिंह कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म में काफी काम वीएफएक्स का होगा।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म का बजट ज्यादा है इसलिए छुट्टी वाला सप्ताह चाहिए। इसी कारण 26 जनवरी को फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। संभव है कि कोई और बड़ी फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो।