हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी इन दिनों मुसीबतों ने फंस गई हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सपना चौधरी सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी के साथ ही लोगों का विश्वास तोड़ने के भी आरोप लगे हैं।
सपना के खिलाफ एक कंपनी ने शिकायत की है। इतना ही नहीं डांसर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर एग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स को चुराने का आरोप लगाया है।
सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत करने वाले ने डांसर और उनकी मां, उनके भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने नौ पन्नों की एफआईआर दर्ज करवाई है। कहा जा रहा है कि सपना पर 2018 के एक मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
एफआईआर में शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर आरोप लगा है कि जब बिग बॉस में जाने के बाद भी उनका करियर ढलान पर ही थी तो इस समय सपना और उनके परिवार की कई मिन्नतों के बाद कंपनी ने उनका काम लिया था। आरोप है कि बाद में सपना और उनके परिवार ने जरूरी कारण बताते हुए कंपनी से कई बार लाखों रुपए उधार के रूप में लिए और फिर वह रकम अभी तक वापस नहीं की है।
बता दें कि सपना चौधरी ने पिछले साल 24 जनवरी को हरियाणवी सिंगर के साथ लेखक और मॉडल वीर साहू के साथ शादी की थी। हाल ही में सपना चौधरी मां भी बनी हैं।
अपने डांस से सभी का दिल जीतने वालीं सपना बॉलीवुड में भी अपना दम दिखा चुकी हैं। सपना ने नानू की जानू, भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किया है।