Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील बनीं मिस इंडिया यूएसए 2024

हमें फॉलो करें भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील बनीं मिस इंडिया यूएसए 2024

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (11:39 IST)
मिस इंडिया यूएसए 2024 की घोषणा हो गई है। चेन्नई में जन्मीं भारतीय अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने न्यूजर्सी में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस इंडिया यूएसए' 2024 जीती है। कैटलिन (19) डेविस के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। 
 
कैटलिन ने कहा, मैं अपने समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिला सशक्तीकरण तथा साक्षरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।
 
कैटलिन का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह पिछले 14 वर्षों से अमेरिका में रह रही हैं। वह वेब डिज़ाइनर बनने के अलावा मॉडलिंग तथा एक्टिंग में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं।
 
भारत महोत्सव समिति (आईएफसी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इलिनोइस की संस्कृति शर्मा को 'मिसेज इंडिया यूएसए' और वाशिंगटन की अर्शिता कठपालिया को 'मिस टीन इंडिया यूएसए' का खिताब दिया गया।
 
'मिस इंडिया यूएसए' 2023 रिजुल मैनी और 'मिसेज इंडिया यूएसए' 2023 स्नेहा नांबियार ने क्रमशः कैटलिन सैंड्रा नील और संस्कृति शर्मा को ताज पहनाया। इलिनोइस की निराली देसिया और न्यूजर्सी की मानिनी पटेल को ‘मिस इंडिया यूएसए’ प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।
 
वर्जीनिया की सपना मिश्रा और कनेक्टिकट की चिन्मयी अयाचित को ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय उप विजेता घोषित किया गया। रोड आइलैंड की धृति पटेल और सोनाली शर्मा को किशोर वर्ग में प्रथम और द्वितीय उप विजेता घोषित किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया