फिल्म उद्योग के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। पश्चिम बंगाल सरकार ने बंगाल में एक अक्टोबर से सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है। सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और एक शो में 50 से ज्यादा दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष फिरदौसुल हसन ने बंगाल सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए और पूरे देश में जल्दी से सिनेमाघर खोले जाने चाहिए क्योंकि हजारों लोगों की रोजी-रोटी इससे जुड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि हम बंगाल सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। अभी 50 दर्शकों को प्रति शो प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि सरकार आने वाले समय दर्शकों की संख्या में और इजाफा करेगी क्योंकि त्योहार भी नजदीक हैं।
गौरतलब है कि मार्च से भारत में सिनेमाघर बंद है। माना जा रहा है कि अक्टोबर के दूसरे सप्ताह से भारत के अन्य प्रदेशों में भी सिनेमाघर खोलने की अनुमति मिल सकती है।