Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडियन कपिल शर्मा को हुआ गलती का अहसास

Advertiesment
हमें फॉलो करें Comedian Kapil Sharma
, मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (23:05 IST)
मुंबई। अपने साथी कलाकार सुनील ग्रोवर से झड़प तो कभी शाहरुख खान और अनिल कपूर जैसे बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ शूटिंग रद्द करने वाले हास्य कलाकार कपिल शर्मा का मानना है कि यह साल शुरू से ही उनके लिए कुछ खास नहीं रहा।
 
अभिनेता और हास्य कलाकार ने हालांकि अब कहा है कि उनके व्यवहार से जुड़े मुद्दे उनके काम के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से थे। कपिल ने कहा, मैंने खुद को काफी नुकसान पहुंचाया है और मुझे लगता है कि तीन और महीने बीत जाएंगे जिसके बाद मैं पूरी तरह उबर जाऊंगा। लोग मुझसे सुनील के साथ हुई लड़ाई के बारे में पूछते हैं और मैं सहमत हूं कि यह मेरी गलती थी। 
 
कपिल ने कहा, लोगों को लगता है कि मुझे किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अगर कोई मुझसे पूछता कि मैं क्यों चिल्लाया और उसे गाली दी तो मैं उसे बताता। वैसे वो भी मुझ पर चिल्लाया था। अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बोल रहे थे।


कपिल ने कहा कि उनकी कभी भी सुनील से बड़ी लड़ाई नहीं हुई, लेकिन चीजों को बेवजह तूल दिया गया। उन्होंने कहा कि वे सुनील का सम्मान करते हैं और उनके साथ फिर मिलकर काम करना चाहेंगे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोलमाल अगेन ने पास किया 'मंडे टेस्ट'