Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

DPIFF Awards 2024 : शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, बोले- मेरी मेहनत रंग लाई

नयनतारा के लिए फिल्म जवान के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें DPIFF Awards 2024 : शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, बोले- मेरी मेहनत रंग लाई

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (12:02 IST)
DPIFF Awards 2024: देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड का आयोजन बीती रात मुंबई में किया गया। इस समारोह में कई कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस साल फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस से नवाजा गया।
 
वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (निगेटिव रोल) - बॉबी देओल (एनिमल), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स कैटेगरी में) विक्की कौशल (सैम बहादुर) दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए।

webdunia
इस अवसर पर शाहरुख खान ने कहा कि कई सालों से मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला था। मुझे लगने लगा था कि अब यह अवॉर्ड मुझे नहीं मिलेगा। मैं इस अवॉर्ड को पाकर बहुत खुश हूं, मुझे अवॉर्ड पाकर हमेशा ही अच्छा लगता है। ट्रॉफीज मुझे आकर्षित करती हैं।
 
उन्होंने कहा, मैंने लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है। अब मुझे लगता है कि मेरी मेहनत रंग लाई है। मैं जवान देखने वाले दर्शकों का भी शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने फिल्म को और मेरी एक्टिंग को इतना प्यार दिया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं 'नूतन', बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर