sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डैला बैला: बदलेगी कहानी- छोटे शहरों की पृष्ठभूमि पर आधारित मूवी 18 जुलाई को होगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Daila Baila

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (10:56 IST)
वेव्स ओरिजिनल्स की नई हिंदी फीचर फिल्म ‘डैला बैला: बदलेगी कहानी’ से अभिनेत्री आशिमा वर्धन जैन बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म छोटे शहरों की पृष्ठभूमि में महिलाओं के आत्म-सम्मान, पहचान और रूढ़िवादी सोच के खिलाफ उनकी लड़ाई की कहानी है।
 
आत्मविश्वास और बदलाव की कहानी
फिल्म का एक डायलॉग "मैंने ये सब तुम्हारे लिए नहीं, खुद के लिए किया है", आशिमा के अनुसार, आज की लड़कियों की असली सोच को दर्शाता है। उनका मानना है कि फिल्म न केवल एंटरटेनमेंट है, बल्कि यह समाज को आइना भी दिखाती है।
 
आशिमा का किरदार: 'डौलू'
आशिमा फिल्म में ‘डौलू’ नाम की कोचिंग स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं, जो डॉक्टर बनने की तैयारी करती है लेकिन उसका झुकाव फैशन डिजाइनिंग की ओर भी है। कोचिंग के दोस्तों द्वारा दिया गया निकनेम 'डैला बैला' ही फिल्म का टाइटल बन गया।
 
शूटिंग और अनुभव
फिल्म की शूटिंग बाराबंकी, लखनऊ और मुंबई की रियल लोकेशनों पर हुई है। आशिमा बताती हैं कि शूटिंग के दौरान टीम का साथ और सीनियर एक्टर्स से मिला गाइडेंस उनके लिए यादगार रहा।
 
डायरेक्टर से सीखा एक मंत्र
फिल्म के निर्देशक नीलेश के. जैन का निर्देशन आशिमा के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने सिखाया कि कलाकार को अपने असली स्वभाव में ही रहना चाहिए। “जो हो, वही दिखो” – यही डायरेक्टर की सीख थी।
 
फिल्म का मैसेज
फिल्म कई सामाजिक संदेश देती है, जैसे- ‘लड़कियां लड़कों के लिए नहीं सजतीं’, ‘अगर समय के साथ नहीं बदले, तो पीछे रह जाएंगे’। 
 
सपना है बदलाव लाने का
आशिमा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। उनका मानना है कि ज्ञान सबसे बड़ी ताकत है और समाज में असली बदलाव वही ला सकता है।
 
बड़ी स्क्रीन पर पहला कदम
हालांकि आशिमा पहले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े नामों के साथ ऐड फिल्म्स कर चुकी हैं, लेकिन ‘डैला बैला’ उनकी पहली फीचर फिल्म है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या तलाक के 3 साल बाद पति से अलग होने जा रहीं पायल रोहतगी? तलाक की खबरों पर संग्राम सिंह ने दिया जवाब