Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निखिल पटेल के धोखे से आहत हुईं दलजीत कौर, पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर

Advertiesment
हमें फॉलो करें निखिल पटेल के धोखे से आहत हुईं दलजीत कौर, पति के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर

WD Entertainment Desk

, रविवार, 4 अगस्त 2024 (17:13 IST)
Daljeet Kaur : टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी के कुछ समय बाद ही दलजीत की लाइफ मं उथल-पुथल मचा हुआ है। निखिल ने दलजीत संग अपनी शादी को मानने से ही इनकार कर दिया है। 
 
दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटेल अफेयर का आरोप भी लगाया है। वहीं बीते दिन निखिल पटेल अपने बर्थडे पर अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर संग मुंबई भी पहुंचे। इसके बाद दलजीत कौर का दिल पूरी तरह से टूट गया है। 
 
वहीं अब दलजीत कौर ने निखिल पयेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, दलजीत कौर ने अपने अलग हुए पति निखिल पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 85 और धारा 316 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। 
धारा 85 के तहत कानून के अनुसार, अगर कोई पति या उसके परिवार का कोई सदस्य किसी महिला के साथ बुरा या क्रूर व्यवहार करता है, तो उसे 3 साल की जेल या जुर्माना हो सकता है। वहीं 316 (2) के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी को धोखा देता है, तो उस व्यक्ति को जुर्माना या 3 साल की जेल की सजा होगी।
 
दलजीत कौर ने इस खबर को कंफर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर करके जॉइंट कमिश्नर अनिल पारस्कर को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, वो पुलिस स्टेशन में दाखिल होते हुए डरी हुई थीं, लेकिन सबके सहयोग से अब उन्हें भरोसा है कि उनके साथ न्याय होगा।

बता दें कि 2 अगस्त को निखिल पटेल का जन्मदिन था। इस मौके पर दलजीत ने सोशल मीडिया पर निखिल पटेल की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। लंबे कैप्शन में अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने पिछले साल उनका जन्मदिन कैसे मनाया और कैसे चीजें उलट गईं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किशोर कुमार के इन गानों से बनाए रिमझिम बारिश को सुहाना