Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दंगल का रिकॉर्ड, 75 करोड़ रु. में बिके सैटेलाइट राइट्स

हमें फॉलो करें दंगल का रिकॉर्ड, 75 करोड़ रु. में बिके सैटेलाइट राइट्स
फिल्म उद्योग में आमिर खान की 'दंगल' की सफलता तय मानी जा रही है। लगातार असफल फिल्मों से जूझ रहा उद्योग को आशा है कि वर्ष 2016 का समापन बेहतरीन रहेगा और 'दंगल' 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बनेगी। अति आशावादी लोगों को तो 400 करोड़ क्लब के सपने भी आ रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म के सैटेलाइट राइट्स ऊंचे दामों में बिके हैं। 


 
'दंगल' के सैटेलाइट राइट्स को ज़ी द्वारा 75 करोड़ रुपये में खरीदने की बात सामने आई है। इतनी ऊंचे दाम आज तक किसी भी फिल्म को नहीं मिले हैं। आमिर की 'धूम 3' को इस अधिकार के बदले में 65 करोड़ रुपये मिले थे। आमिर ने अपना ही कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान बना दिया है। 

 
इस समय सैटेलाइट राइट्स महंगे दामों में नहीं बिक रहे हैं। दो साल से इनमें गिरावट आई है। ऐसे समय में 'दंगल' के राइट्स ऊंचे दामों में बिकना बहुत बड़ी बात है और आमिर के बॉक्स ऑफिस पर दबदबे को भी साबित करती है। आमिर की पिछली कुछ फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ सफलताएं हासिल की हैं। 
 
दंगल का निर्माण आमिर और यूटीवी ने मिल कर किया है। इस भागीदारी में आमिर की हिस्सा ज्यादा है। 23 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है जिसने अपनी बेटियों को कुश्ती का खिलाड़ी बनाया और उन्होंने सफलताएं अर्जित की। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय पीछे हटे, शाहरुख को मिला खुला मैदान