दीपिका पादुकोण ने अब तक एक ही खान के साथ किया है और वो है शाहरुख खान। सलमान खान से वे कह कह कर थक गई हैं, लेकिन सल्लू ने अब तक उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है। आमिर तो इतने चूज़ी हैं कि ज्यादातर हीरोइनें उनके साथ फिल्म ही नहीं कर पाती हैं, लेकिन दीपिका को यह अवसर मिलने जा रहा है। खबर है कि वे आमिर के साथ एक फिल्म करने वाली हैं।
कौन सी है वो फिल्म... अगले पेज पर
कई उतार-चढ़ाव आने के बाद अब 'ठग' बनने जा रही है। रितिक रोशन की जगह आमिर ने ले ली है और अमिताभ बच्चन को वापस फिल्म से जोड़ लिया गया है। इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का नाम तय हो गया है। फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य, आमिर के अपोजिट ऐसी हीरोइन चाहते हैं जिसने अब तक उनके साथ काम न किया हो। वे आमिर-दीपिका की जोड़ी को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर लाने का श्रेय लेना चाहते हैं।