दीपिका पादुकोण के अमिताभ बच्चन बहुत बड़े फैन हैं। कह भी चुके हैं कि यदि युवा होते तो किसी फिल्म में दीपिका के साथ रोमांस करना पसंद करते।
दोनों 'आरक्षण' नामक फिल्म में साथ दिखाई दिए थे। अब सुजीत सरकार 'पीकू' नामक फिल्म दोनों को साथ लेकर बना रहे हैं जिसकी शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है। शूटिंग खत्म होने का बिग बी को अफसोस है क्योंकि उन्हें दीपिका का साथ अच्छा लगता है। ट्वीटर पर उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया है। ट्वीट करते हैं कि प्यारी दीपिका और प्रतिभाशाली इरफान का साथ अच्छा लगता है... फिर से 'पीकू' की शूटिंग करना चाहता हूं... लेकिन सब खत्म हो गया। लगता है कि दीपिका से बिछुड़ने पर बिग बी दु:खी हो गए।
पीकू में दीपिका, अमिताभ की बेटी के रोल में हैं। दोनों के अलावा इरफान, मौसमी चटर्जी, जीशु सेनगुप्ता के भी महत्वपूर्ण रोल है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता में हुई है। यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होगी।