Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मूड ऑफ द नेशन पोल में दीपिका पादुकोण की बादशाहत बरकरार, फिर बनीं देश की #1 हीरोइन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मूड ऑफ द नेशन पोल में दीपिका पादुकोण की बादशाहत बरकरार, फिर बनीं देश की #1 हीरोइन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (14:44 IST)
इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में एक बार फिर वही पुराने दिग्गज टॉप पर बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन देश के नंबर 1 हीरो और दीपिका पादुकोण नंबर 1 हीरोइन चुनी गई हैं। अगस्त 2024 में भी यही नतीजा था, और इस बार भी इनका जलवा बरकरार है। 
 
वहीं, 'पुष्पा' के सितारे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी दमदार टक्कर दे रहे हैं। वो नंबर 3 पोजीशन पर हैं, लेकिन फिर भी बिग बी और दीपिका की बादशाहत को तोड़ नहीं पाए हैं। यह पहला सर्वे है, जिसमें अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक के ट्रेंड्स को ध्यान में रखा गया है, लेकिन नतीजे बताते हैं कि बिग बी और दीपिका की बादशाहत अब भी कायम है।
 
webdunia
दीपिका पादुकोण एक ऐसा नाम हैं, जिसे सुनते ही पहचान मिल जाती है! 2023 के बाद भी उनका जलवा बरकरार है, और इस साल भी वो देश की नंबर 1 एक्ट्रेस बनी हुई हैं। लगातार दो बार हुए इस पोल में उनकी बादशाहत टस से मस नहीं हुई है। दीपिका पादुकोण अपनी धमाकेदार फिल्मों की बदौलत अब भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं। 
 
'कल्कि 2898 AD' की ग्लोबल सक्सेस और 'सिंघम अगेन' में ‘लेडी सिंघम’ के दमदार अंदाज ने उन्हें टॉप पर बनाए रखा है। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन, जो आखिरी बार मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' में दिखी थीं, दूसरे नंबर पर आ गई हैं। रश्मिका मंदाना अपनी सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के चलते तीसरे नंबर पर काबिज हैं, जबकि कंगना रनौट अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई हैं।
 
दीपिका पादुकोण सिर्फ भारत की सबसे बड़ी सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर देश को शानदार तरीके से रिप्रेजेंट कर रही हैं। हाल ही में, मां बनने के बाद उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल अपीयरेंस कार्टियर के 25वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में की, जहां वो दुबई में बतौर ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में नजर आईं।
 
webdunia
अगर दीपिका पादुकोण के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने जबरदस्त कमाई के नए कीर्तिमान बनाए हैं। उनकी फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जो उनकी जबरदस्त स्टार पावर और दमदार काम का सबूत है।
 
दीपिका पादुकोण इस वक्त बैक-टू-बैक हिट फिल्मों की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। 'पठान' (1050.3 करोड़), 'जवान' (1150 करोड़), 'फाइटर' (337.2 करोड़) और 'कल्कि' (1200 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों ने मिलकर 3680 करोड़+ की ग्लोबल कमाई कर ली है। इतने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के साथ, दीपिका ने खुद को देश की नंबर 1 एक्ट्रेस के तौर पर और भी मजबूती से साबित कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट अनाउंस, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे आर माधवन और अनन्या पांडे