पिछले दिनों घटे घटनाक्रम ने अचानक 'छपाक' को चर्चा में ला दिया है। दीपिका पादुकोण की फिल्म का बॉयकॉट करने की भी बात चल रही है तो समर्थन करने वाले भी कम नहीं हैं। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है जिन पर एसिड से हमला कर दिया गया था।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज दौड़ रहा है कि फिल्म में लक्ष्मी पर एसिड से हमला करने वाले का नाम बदल दिया गया है। लक्ष्मी पर एसिड से हमला करने वाले का नाम नदीम खान था, लेकिन फिल्म में इसे राजेश कर दिया गया है।
लोगों ने सवाल खड़े कर दिए गए हैं कि जब फिल्म सत्य घटना पर आधारित है तो नाम क्यों और कैसे बदल दिया है? यह मैसेज वायरल हो रहे हैं।
वहीं फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बात गलत है। फिल्म में नदीम का नाम बदल दिया गया है, ये बात तो सही है, लेकिन यह नाम राजेश नहीं होकर बशीर खान है। राजेश तो उस युवक का नाम है जो बशीर की मदद करता है।
फिल्म में कुछ काल्पनिक घटनाक्रम और पात्र जोड़े गए हैं। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।