Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ़िल्म "छपाक" के ट्रेलर रिलीज में भावुक हुईं दीपिका, 'हैट्स ऑफ टू दीपिका' कीवर्ड ने किया ट्रेंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ़िल्म
, मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (15:26 IST)
"छपाक" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फ़िल्म में एक एसिड पीड़ित-सर्वाइवर की कहानी दर्शाने के लिए किरदार को पूरी तरह से अपने भीतर उतारने के साथ, दीपिका ने अपने सराहनीय अभिनय कौशल के माध्यम से एक बार फिर सभी के दिलों को जीत लिया है। 

webdunia

 
दीपिका के इस तरह के साहसिक कदम से प्रेरित होकर, ट्विटर पर कीवर्ड 'हैट्स ऑफ टू दीपिका' को जमकर ट्रेंड किया जा रहा है। 

webdunia

 
दो मिनट लंबे इस ट्रेलर में दीपिका का प्रभावशाली अभिनय देखकर निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 
 
फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के दौरान दीपिका भावुक भी हो गईं। इससे पता चलता है कि इस भूमिका को उन्होंने कितनी गहराई से निभाया है। 
 
"छपाक" जैसी फिल्म चुनने के साथ अभिनेत्री ने एक बार फिर बॉलीवुड की लीडिंग लेडी होने का शीर्षक सार्थक कर दिखाया है और इस फ़िल्म के साथ एक बेहतरीन कहानी बताने के लिए तैयार है।
 
एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर आधारित फिल्म "छपाक" पीड़िता के विश्वास को एक सबक के रूप में लेने के लिए प्रेरित करता है और साथ ही यह उन लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्तोत्र है जिन्होंने इसी तरह की स्थिति का सामना किया है।
 
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही, फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दहला देता है दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर