Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज, 'फाइटर' से एक्ट्रेस का बीटीएस वीडियो आया सामने

'फाइटर' के मेकर्स ने फिल्म से दीपिका के एपिक 'मिन्नी' अवतार की एक एक्सक्लूसिव बीटीएस वीडियो रिलीज किया है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज, 'फाइटर' से एक्ट्रेस का बीटीएस वीडियो आया सामने

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (14:15 IST)
  • ‍फिल्म मे एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी दीपिका
  • वीडियो में टीम के साथ मस्ती करती दिख रही हैं दीपिका
  • 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म फाइटर 
deepika padukone birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके को उनके लिए स्पेशल बनाते हुए और दीपिका फैंस को सरप्राइज देते हुए 'फाइटर' से एक्ट्रेस के एपिक 'मिन्नी' अवतार की एक एक्सक्लूसिव बीटीएस वीडियो समाने आई है। 
यह झलक दीपिका पदुकोण उर्फ मिन्नी की वाइब्स को एक्सप्लोर करती है, जो 'सैसी', 'ब्यूटीफुल' और 'बैडस' पलों से भरी हुई है जो शीतलता को फिर से परिभाषित करती है। गाने के सीक्वेंस में स्टाइल ड्रॉप्स से लेकर एयर ड्रैगन्स यूनिट के बेहद आत्मविश्वास से भरे स्क्वाड्रन लीडर लुक तक, दीपिका पादुकोण हर लुक को अपने अनूठे आकर्षण के साथ पेश करती हैं और कोई और इस किरदार को इतने एपिक और शानदार तरीके से जीवंत नहीं कर सकता है!
दीपिका के बीटीएस को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, निर्माताओं ने कैप्शन लिखा, 'निडर, उग्र दिल वाली #Fighter हैप्पी बर्थडे, दीपिका पादुकोण।' 
 
webdunia
इस मज़ेदार बिहाइंड द सीन्स में दीपिका पादुकोण को पूरी 'फाइटर' टीम के साथ मस्ती करते हुए, उनके ऑफ-स्क्रीन केमेस्ट्री को उजागर करते हुए और हर पल को उत्साह से भरते हुए दिखाया गया है!
दीपिका पादुकोण की अभिनय क्षमता 'फाइटर' में अभिनय कौशल का शानदार प्रदर्शन करने का वादा करती है। तो एक एपिक रोलरकोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि वह स्टाइल, आत्मविश्वास और सहजता के बेजोड़ मेल के साथ 'मिन्नी' को जीवंत करती है।
 
फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ रितिक रोशन और अनिल कपूर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरमान मलिक का नया गाना 'निन्यारेले' हुआ रिलीज