Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों को दिया यह नायाब तोहफ़ा

लांच की खुद की वेबसाइट, फैंस को मिलेगी हर जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों को दिया यह नायाब तोहफ़ा
बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण ने अपना जन्मदिन (5 जनवरी) कुछ खास तरीके से मनाया। शादी के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है जिस वजह से यह दिन ओर अधिक खास बन गया है। दीपिका के फैन्स भी उनके बर्थडे को लेकर पहले से ही बेहद उत्साहित थे, वहीं दीपिका ने यह कहकर उत्साह और बढ़ा दिया है कि उनके बर्थडे पर कुछ सुपर एक्साइटिंग होने वाला है।
 
"पद्मावत" की सफ़लता और रणवीर के संग अपनी बिग फैट वेडिंग के साथ साल 2018 दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास रहा है। दीपिका के जन्मदिन का उनका प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और इस साल दीपिका ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की एक वेबसाइट लॉन्च की है जिससे प्रशंसकों को अभिनेत्री से जुड़ी हर जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। निश्चित तौर पर अभिनेत्री के प्रशंसक इससे बेहतर तोहफे की अपेक्षा नहीं कर सकते थे।
 
दीपिका की पर्सनल वेबसाइट की खबर यकीनन प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज हैं क्योंकि इस वेबसाइट के जरिये उन्हें अपनी पसंदीदा अभिनेत्री और बॉलीवुड क्वीन को अधिक नजदीक से जानने का मौका मिलेगा।
 
2018 का शानदार अंत 
बॉलीवुड की अग्रणी महिला के रूप में प्रसिद्ध दीपिका पादुकोण ने 2018 का अंत बड़ी उपलब्धि के साथ किया है। फोर्ब्स द्वारा सबसे अमीर भारतीय एक्टर्स की सूची में टॉप 5 में स्थान पाने वाली एकमात्र महिला के रूप में दीपिका पादुकोण ने नई मिसाल कायम की है। दीपिका पादुकोण ने पद्मावत में अपने अविस्मरणीय प्रदर्शन के साथ न केवल दर्शकों का दिल जीत लिया था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई करने वाली पहली अभिनेत्री का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'जीरो डार्क 30' का इंडियन वर्जन है विक्की कौशल अभिनीत फिल्म "उरी"!