बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली में हाल ही में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'बैजू बावरा' की तैयारियों में लग लग हैं। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए कई एक्टर के नाम सामने आ चुके हैं।
इस फिल्म के लिए सबसे पहले रणबीर कपूर का नाम फाइनल माना जा रहा था, लेकिन हाल ही में खबर आई कि उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया। खबरों के अनुसार इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर काफी कंफ्यूजन में थे। इसके बाद फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन के नाम की चर्चा शुरू हो गई। कार्तिक को कई बार भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट भी किया गया था।
अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम इस फिल्म के लिए कंफर्म माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर के साथ भंसाली दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते थे। अब ताजा खबरों के मुताबिक, दीपिका के हाथ से भंसाली की ये फिल्म निकल गई है।
दीपिका के फिल्म से बाहर होने का कारण उनकी मोटी फीस की डिमांड बताई जा रही है। खबरों के अनुसार फिल्म के लिए दीपिका रणवीर सिंह के बराबर फीस चाहती थीं। उन्हें अपने पति के बराबर फीस मिले ना ही उनसे एक पैसा कम और ना ही ज्यादा। भंसाली ने दीपिका की यह डिमांड नहीं मानी और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली के साथ राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।