Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'फीफा वर्ल्ड कप' लुक को लेकर ट्रोल करने वालों को दीपिका पादुकोण ने दिया जवाब

हमें फॉलो करें webdunia

WD Entertainment Desk

बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (13:15 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए थे। एक्ट्रेस ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया था। इस दौरान एक्ट्रेस की ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

 
दीपिका पादुकोण ने ढीली काली पैंट के साथ सफेद शर्ट पहनी थी। इसके साथ उन्होंने टैन रंग के लैटर के ओवरकोट को टीमअप किया था। इस ड्रेस की वजह से भारत में दीपिका का जमकर मजाक उड़ाया गया और उन्हें ट्रोल किया गया। वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।
 
दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो में अपने फीफा लुक के बारे में बात करती दिख रही हैं। दीपिका पादुकोण का ये वीडियो फीफा मैच के दौरान का ही है लेकिन लोग इसको अभिनेत्री की ट्रोलिंग से जोड़कर देख रहे हैं। लुई वुइटन के डिजाइन किए हुए कपड़ों को लेकर उन्होने कहा, जिस तरह से ये ड्रेस डिज़ाइन किया गया था, इसमें वो बिल्कुल सहज महसूस कर रही हैं। ये ड्रेस वाकई में कमाल की है।
 
बता दें कि दीपिका पादुकोण फीफा के इतिहास में ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनी हैं। भारत की सबसे बड़ी ग्लोबल एंबेसडर में से एक दीपिका पादुकोण ने फीफा के दिग्गज और पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर इकर कैसिलस के साथ लुइस वुइटन ट्रंक से ट्रॉफी को रिवील किया था।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंटरनेशनल एक्ट्रेस ने भी किया भगवा का अपमान! अब क्या करेंगे आप?