Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपिका की असल जिंदगी पर्दे पर!

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपिका की असल जिंदगी पर्दे पर!
ऐसा बहुत ही कम होता है कि कलाकारों की प्रोफेशन लाइफ को पर्दे पर लाया जाता हो परंतु हाल ही में एक ज्वेलरी ब्रांड ने दीपिका पादुकोण की असली जिंदगी से अंश लेने का सोचा। 
दीपिका पादुकोण के साथ महीनों तक कई मीटिंगों के बाद, उन्होंने दीपिका और उनकी टीम के बीच रिश्तों को समझा। चाहे दीपिका का अपने मैनेजर के अधिक से अधिक डिजायनर ड्रेसेस तैयार करवाना हो या किसी को जबरदस्ती ब्रेक पर भेजना हो, दीपिका के ऐसे पहलू बहुत से लोगों को नहीं पता। 
 
ब्रांड की स्क्रिप्ट में दीपिका को अपने मैनेजर को सरप्राइज देते हुए दिखाया है। जिससे मैनेजर चौंक जाती हैं। दीपिका की मैनेजर उनके हर दिन को किस बखूबी से मैनेज करती हैं और यह बात दीपिका से छुपी नहीं।  
 
दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर को खुद के डिप्रेशन के दौर में साथ निभाने के लिए धन्यवाद कर चुकी हैं। दीपिका अपनी स्टाइल का पूरा श्रेय अपने स्टाइलिस्ट को देती हैं। इसी तरह दीपिका अपनी पूरी टीम की मेहनत को समझती हैं और जैसे ही मौका मिलता है इसे सबसे सामने कहने से नहीं चूकतीं। 
 
दीपिका की इसी आदत को ब्रांड ने पर्दे पर दिखाने का मन बना लिया है। ज्वेलरी ब्रांड की मार्केटिंग मैनेजर दीपिका तिवारी कहती हैं,  "तनिष्क के हर कैंपेन में हम ब्रांड के एक नए चेहरे को सामने लाते हैं। दीपिका पादुकोण खूबसूरती और ग्लैमर का सही मिश्रण हैं। दीपिका पादुकोण अपने ग्लैमर और उनकी अच्छाई की वजह से 'द क्वीन ऑफ हार्ट्स' हैं।"  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर पंगा... सलमान की ईद पार्टी में नहीं आई कैटरीना